logo

नि:शुल्क विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर



कुचामन सिटी:-महावीर इंटरनेशनल, कुचामन सिटी वीर सुभाष पहाडिया, वीर कैलाश चन्द पांड्या के अनुसार स्वर्गीय चूकी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी गंगवाल की पुण्य स्मृति में नथमलजी , वीरा सीता,वीर अशोक कुमार, वीर सुभाष चन्द गंगवाल परिवार व भारतीय सेवा समाज, राजस्थान व डालमिया ट्रस्ट, दिल्ली के कैलाश रतनू प्रभारी द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2025, रविवार को जैन स्कूल, पलटन गेट में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर नमन निभेरिया ( B A M S ) द्वारा दमा (श्वास), गठियावाय (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, शुगर, लीवर, गैस्ट्रिक, पथरी एवं खांसी रोगों का निशुल्क परामर्श के साथ एक माह की दवा भी नि: शुल्क दी जाएगा

अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाडिया ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है

125
8003 views