logo

श्री चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर चित्रांश समिति के द्वारा आरा शीतल टोला स्थित नवीन विद्यालय प्रांगण में चित्रगुप्त पूजा समारोह का आयोजन किया गया |

श्री चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर चित्रांश समिति के द्वारा शीतल टोला स्थित नवीन विद्यालय प्रांगण में चित्रगुप्त पूजा समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें समाज के लोगो के द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी एवं कलम दावत की पूजा अर्चना की गई| पूजा में मुख्य रूप से यजमान के रूप में तारकेश्वर शरण सिन्हा, डॉ. के एन सिन्हा संयोजक, कुमार वैभव , सत्येंद्र स्नेही, सदन जी,कुमार निर्मल, रिंकू सिन्हा, जमुना प्रसाद डॉ. संतोष सहाय, शंकर जी, रवीन्द्र भारती, उज्वल नारायण, सूरज कुमार, शामिल रहे| पंडित वीरेंद्र पाठक के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई, संध्या समय अयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सिलाई मशीन वितरण, सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जीपी श्रीवास्तव, डॉ. आरके सिन्हा, पूर्व एमएलसी लाल दास राय उपस्थित रहे|
डॉ. पुष्पलता के द्वारा गोल्ड मेडल डॉ. शालिनी सिन्हा को प्रदान किया गया। वही समाज के अत्यंत ज़रूरत मंद महिलाओ को रोज़गार हेतु सिलाई मशीन दे कर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, उत्कर्ष बैंक, उज्जीवन बैंक के द्वारा सभी को कलम वितरण किया गया | कार्यक्रम को सफल करने में डॉ. केएन सिन्हा संयोजक, डॉ. आर.आर. कुमार, डॉ. बाला जी, डॉ. निर्मल, डॉ. सालिनी सिन्हा , डॉ. राजीव रंजन, डॉ. प्रतीक कुमार का सहयोग रहा | मंच संचालन डॉ. प्रतीक के द्वारा किया गया, उक्त अवसार पर आरा के सम्मानित निम्नलिखित व्यक्ति को सम्मानित किया गया-
•पद्मश्री भीम सिंह भावेश(सामाजिक कार्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में )
चिकित्सा के क्षेत्र में:--
1• डॉ. शालिनी सिन्हा- गोल्ड मेडल- शीतल टोला, आरा ।
2• डॉ. विपुल कुमार (नेहरू नगर आरा )
3•डॉ. अभीषेक कुमार ।
4• डॉ. अमरजीत कुमार सिंह ।
शिक्षा के क्षेत्र में:--
1• डॉ. संजीव कुमार, प्रचार्य ।
2• श्रीमती कुंदन कुमारी, प्रचार्य ।
3• डॉ. अमल कुमार ।
न्यायपालिका के क्षेत्र में:--
1• श्री रवि कुमार- न्यायविद।
2• श्री राम सुंदर सत्यार्थी - न्यायविद ।
कला के क्षेत्र में:--
1• श्री पप्पू पुरूषोतम।
2• श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय ।
3• मोo रफी, दूधकटोरा।
4• सुजीत कुमार सिंह।
पत्रकारिता के क्षेत्र में:--
1• समीर अख्तर ।
2• श्री अभिनय प्रकाश ।
3• श्री सोनू सिंह ।
समाज सेवा के क्षेत्र:-
1• श्री हिमांशु कुमार सिन्हा ।
2• श्रीमती सीता देवी।
3• श्री दिलीप कुमार सिन्हा।
डॉ. के एन सिन्हा संयोजक।

18
1008 views