logo

Hyderabad-Bangalore Bus Accident: वोल्वो बस में लगी भयंकर आग, 32 पैसेंजर्स के जिंदा जलने की आशंका, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

Andhra pradesh bus accident:-हैदराबाद बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर कावेरी ट्रेवल्स की एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 32 लोगों की मारे जाने की आशंका है।
Kurnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। हैदराबादबेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 32 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिलहाल, मृतकों की संख्या पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार बाइक की बस से टक्कर हो गई। इसके बाद बस में आग लग गई। इस दौरान बस के भीतर चीख पुकार मच गई। बस में सवार महज 12 लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, बाकी लोग अंदर ही छटपटाते हुए जिंदा जलकर मर गए। आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम व YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने भी शोक व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।"
वहीं, घटना के बाद सोशल मीडिया पर पैसेंजरों की लिस्ट भी वायरल हो रही है। इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि हादसे में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे परिवहन मंत्री

घटना के बाद राज्य सरकार में परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि इतने सारे लोगों की जान जाना वाकई दिल दहला देने वाला है। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को घायलों को कुरनूल अस्पताल पहुंचाने और सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने परिवहन और बचाव दलों को दुर्घटनास्थल पर तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के भी निर्देश दिए।

51
717 views