logo

रद्दी चौकी गोहलपुर में रोज लग रहा जाम। जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी ।।

विगत दो माह से जबलपुर स्थित रद्दी चौकी और अधारताल में शाम होते ही ट्रैफिक बेहाल हो जाता है और जाम का सामना आम रहागीर को करना पड़ रहा है जिसे प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ देख रहा है ।
सरकार ने फ्लाईओवर तो बना दिया पर
जब वह फ्लाईओवर दमोह नाका से गोहलपुर के बीच उतरता है तो गोहलपुर की छोटी पुलिया ओर छोटा चौराहा भीड़ का कारण बन जाता है उसकी आवाजाही गोहलपुर से रद्दी चौकी तक भीषण जाम का कारण बनता है । जिसकी जवाबदेही कोई लेने को तैयार नहीं ।।

42
1917 views