logo

पंसेरी- क्लब में नाचने के बजाए सत्संग में नाचिये भक्ति से भगवान मिलेंगे - संत कृपारामजी महाराज

पंसेरी ग्राम में २३ Oct से भव्य कथा का आयोजन श्री कृपारामजी महाराज के सानिध्य में आयोजन का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर जालोर सिरोही के लोकप्रिय सांसद भी मौजूद रहे संतों ने एक अद्भुत बात भी कही की नाचना है तो सत्संग में नाचिये सनातन धर्म और संस्कृति इन्ही संतों के प्रयासो से अभी भी बनी हुई है वरना आप देख सकते है समाज पर पश्चिमी संस्कृति कितना प्रभाव है और किस प्रकार से हम अपनी सभ्यता को खोते जा रहे धर्म की रक्षा जीवन की सार्थकता के लिए आवश्यक है की भगवाधारी संत का सानिध्य आवश्यक है

22
2432 views