logo

पटना साहिब 184 विधानसभा क्षेत्र मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा उम्मीदवार विधायक प्रत्याशी आदिल आफताब खान विपक्ष को देगे करारा जवाब।

पटना साहिब 184 विधानसभा क्षेत्र मे 35 वर्षो से
एन डी ए की सीट की जीत हासिल करती चली आ रही है।लेकिन इस बार इस छेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से युवा कर्मठ उम्मीदवार आदिल आफताब खान और पार्टी के अध्यक्ष शमशाद रहमान पटना महानगर और प्रदेश महासचिव कुमार विश्वास जी के साथ काफी
संख्या मे समर्थक और महिलाओ ने बदलाव की बात की स्थानीय समर्थक मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद सोनु मोहम्मद शाहिद ने छेत्र के विकास पर जोर दिया। और क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल ,और छेत्र के राष्ट्रीय धरोहर
सङक यातायात प्रभावित छेत्र की सुनिश्चित रूप से बदलाव करने का संकल्प लिया इस बार छेत्र के जनता-जनार्दन राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के युवा उम्मीदवार आदिल आफताब खान को पटना साहिब विधानसभा 184 मे चुनाव जीत कर
इस छेत्र की विकास करने का संकल्प व्यक्त किए।

80
3516 views