logo

तेजस्वी महागठबंधन के सीएम चेहरा और मुकेश साहनी डिप्टी सीएम बने। अब एनडीए को सीधी चुनौती”

बिहार की सियासत में बड़ा धमाका!
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है।
तेजस्वी ने अमित शाह को सीधी चुनौती दी — एनडीए भी अपना चेहरा बताए।

महागठबंधन के सभी घटक दल आज एक मंच पर दिखे।
तेजस्वी यादव ने कहा —
“एनडीए ने 20 साल में जो नहीं किया, हम 20 महीने में करेंगे।”

उन्होंने जदयू को निशाने पर लेते हुए कहा — यह जदयू का आखिरी चुनाव साबित होगा।
साथ ही उन्होंने 70,000 करोड़ के घोटाले और 70,000 हत्याओं का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा —
“तेजस्वी भारत के युवा और विकासशील नेता हैं, लंबी दौड़ के घोड़े हैं।”

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बोले —
“तेजस्वी यादव ने मल्लाह समाज को स्वाभिमान दिया है।”

महागठबंधन का चेहरा तय हो गया है — अब सबकी नजरें एनडीए पर हैं।
क्या अमित शाह अपने सीएम उम्मीदवार का नाम बताएंगे?
बिहार की सियासत में अब मुकाबला तेजस्वी बनाम एनडीए तय माना जा रहा है।
#राजद #congress #महागठबंधन #बिहार #bihar #VIP #cpi #jdu #bjp #rjd #tejasvi #rahulgandhi #modi #chirag #ashok gahlot #Amit Shah #NDA

48
12157 views