logo

खटियापाटी हत्याकांड का खुलासा: पुलिस ने 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक 07 आरोपी चढ़े हत्थे

बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम खटियापाटी में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या की वारदात में शामिल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक एक अपचारी बालक सहित कुल 07 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मामला 17 अक्टूबर की शाम का है, जब ग्राम खटियापाटी के पंचायत भवन चौक में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने मृतक हरीश शायर उर्फ भका पर चाकू से घातक हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इस दौरान आरोपियों ने दीप कुर्रे और साहिल शायर नामक दो अन्य युवकों पर भी चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1009/2025 धारा 103(1), 109(1), 3(5), 61(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में और साइबर सेल की तकनीकी मदद व गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने पहले एक अपचारी बालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। वहीं, लगातार की जा रही तलाश के बाद अब शेष 05 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सभी ने पुरानी रंजिश पर से चाकू से सुनियोजित हमला कर हत्या करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को 23 अक्टूबर को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
1. योगेश सेन (25 वर्ष) निवासी ग्राम खटियापाटी
2. चूड़ामणी उर्फ अजय साहू (25 वर्ष) निवासी ग्राम खटियापाटी
3. राहुल साहू (20 वर्ष) निवासी ग्राम खटियापाटी
4. मनीराम भारद्वाज (35 वर्ष) निवासी ग्राम सुढेली
5. जनीराम भारद्वाज (29 वर्ष) निवासी ग्राम सुढेली

0
77 views