logo

संडी में भीषण सड़क हादसे में छह लोग घायल, ग्रामीणों ने निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल

पलारी। गुरुवार की शाम संडी बंगला के पास सेंट्रल बैंक के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने घायलों को निजी पिक-अप वाहन के सहारे अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।

ऐसे हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियोंके मुताबिक, गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने संडी बंगला स्थित सेंट्रल बैंक के सामने से गुजर रही दो बाइकों को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर की इतनी जोर था कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गईं और उन पर सवार सभी छह लोग जख्मी होकर सड़क पर आ गए। ट्रक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने दिखाई मिसाल
हादसेके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तुरंत 112 व 108 पर सूचना दी। लेकिन, एंबुलेंस के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए एक निजी पिक-अप वाहन का इंतजाम किया और सभी छह घायलों को पलारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ग्रामीणों की इस त्वरित कार्यवाही ने घायलों के जीवन की रक्षा की।

घायलों का हाल
अस्पताल पहुंचनेके बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए घायलों में धनराज घृतलहरे (27, खपरीडीह), चुन्नी मानिकपुरी (30, दतान) और डाकेश्वर धीवर (कोदवा) शामिल हैं। वहीं, तीन अन्य घायलों विनय यादव (15, कोदवा), चंद्राकर फेकर (23, कोदवा) और उपमहन (25, दुर्बर मोखली) का उपचार पलारी अस्पताल में जारी है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

लोगों में आक्रोश, सुरक्षा उपायों की मांग
इस हादसेने एक बार फिर इलाके में भारी वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार और यातायात व्यवस्था की लचर स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह इलाका घनी आबादी वाला है, लेकिन यहां न तो गति सीमा का पालन होता है और न ही कोई स्पीड ब्रेकर हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तत्काल स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही, रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
वहीं,इस मामले में पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणामों की एक और कड़ी साबित हुई है।

91
3150 views