logo

Chitrakoot dham uttar Pradesh me bahut bada badlav

चित्रकूट में एसपी अरूण सिंह ने निरीक्षकों और थानेदारों के तबादले किए। पुलिस अधीक्षक अरूण सिंह ने जिले में थानेदारों और निरीक्षकों के तबादले किए हैं। मारकुंडी थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल को कर्वी कोतवाल बनाया गया। कर्वी कोतवाली के प्रभारी उपेंद्र सिंह को भरतकूप थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ प्रवीण सिंह को पहाड़ी थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि कर्वी कोतवाली के अपराध निरीक्षक लाखन सिंह को राजापुर की जिम्मेदारी दी गई।

https://x.com/WeUttarPradesh/status/1981384675638857793?t=xL1L_Z1QpOHMJIlK1dwWRw&s=19

57
104 views