मेंहदावल में माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई
मेंहदावल में माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई
संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश):
नगर पंचायत मेंहदावल में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ माता लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मेन मार्केट से प्रारंभ होकर नगर वाली माता मंदिर होते हुए रोडवेज परिसर से गुजरते हुए मुहैया पुल पर पहुंची, जहां माता जी की प्रतिमाओं का पारंपरिक तरीके से विसर्जन किया गया।
स्थानीय मान्यता के अनुसार, मुहैया पुल एक ऐतिहासिक स्थान है। कहा जाता है कि कई वर्ष पहले यहां “चंद्र फटा” था, जिसके कारण यहां का पानी कभी सूखता या सोखता नहीं है। इसी कारण हर वर्ष माता जी की प्रतिमाओं का विसर्जन यहीं किया जाता है, जहां सैकड़ों प्रतिमाएं एक साथ समाहित हो जाती हैं।
मेंहदावल थाना क्षेत्र प्रभारी द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि विसर्जन यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
📸 Aima Media
✍️ रिपोर्ट: Kamlesh Sharma
🤝 सहयोगी: निहाल कुमार