logo

बिजली की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई




ठूठीबारी, महाराजगंज | 23 अक्टूबर 2025
ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम शीशगढ़ टोला खैरटवा निवासी अर्जुन गुप्ता (उम्र लगभग 55 वर्ष) की गुरुवार सुबह बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 9:30 बजे अर्जुन गुप्ता अपने घर की नाली की सफाई करने के लिए दो मंजिले छत पर गए थे। इसी दौरान छत से लोहे की छड़ उतारते समय वह सामने से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गई, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने जब उन्हें खोजते हुए छत पर देखा तो वे बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे। देखते ही देखते गांव में मातम छा गया और लोगों की भीड़ जुट गई।

बताया गया कि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शीघ्रता में महाव नाले पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

इस संबंध में बरगदवा थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया था।

0
0 views