
अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा-जिलेभर में चला काम्बिग गस्त अभियान, 23 वारंटी चढ़े हत्थे..!
जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने बुधवार की रात जिलेभर में विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों, वारंटियों, फरार आरोपियों, निगरानी व गुंडा बदमाशों की सघन चेकिंग की। अभियान के दौरान कुल 23 स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी की गई।
अभियान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वैष्णव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।
एएसपी पांडेय ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को ब्रीफ कर अलग-अलग टीमों में कॉम्बिंग गश्त पर रवाना किया।
शहर को तीन जोनों में बाँटकर एसडीओपी और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रातभर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुराने अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई।
पुलिस अधीक्षक वैष्णव कहा कि—
"कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों पर लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।”
पुलिस की इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।