राठ में पत्नी पर प्रेम संबंध और हत्या के प्रयास का आरोप, पति ने कोतवाली में दी तहरीर
हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर दूसरे युवक से प्रेम संबंध रखने और उसे जान से मारने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। लुधियातपुरा निवासी संतोष पुत्र गयादीन ने राठ कोतवाली में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में संतोष ने बताया कि उसकी करीब 40 वर्षीय पत्नी पिछले तीन वर्षों से बांदा जनपद के एक युवक के संपर्क में है। उसने कई बार पत्नी को प्रेमी के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल करते हुए पकड़ा है। संतोष के अनुसार, प्रेम प्रसंग के चलते उसकी पत्नी ने उसे कई बार मारने की कोशिश की है।
संतोष ने यह भी बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी का नाम अपने हाथ पर खुदवाया है। गुरुवार को जब उसने पत्नी को प्रेमी से बात करने से रोका, तो उसने गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित के अनुसार उसके चार बच्चे हैं — दो पुत्र और दो पुत्रियां।
राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कराई जा रही है और तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।