logo

डीएम ने परिक्रमा सम्बंध में तैयारियों का लिया जायजा -अयोध्या

डीएम व एसएसपी ने किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा।

अयोध्या।
अयोध्या में आगामी चौदह कोसी और पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सड़क मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और पुलिस बल के साथ पीएसी की तैनाती भी रहेगी।अधिकारियों का कहना है कि इस बार परिक्रमा में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यातायात और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष योजना तैयार की है।डीएम ने कहा कि “अयोध्या की।परिक्रमा में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुरक्षित, स्वच्छ और सुखद अनुभव मिले ,यही हमारी प्राथमिकता है।”

1
0 views