फिरोजाबाद*
भैया दौज पर जिला कारागार पर लगी है बहनों की भारी भीड़
*फिरोजाबाद*
भैया दौज पर जिला कारागार पर लगी है बहनों की भारी भीड़,
जेल में बंद अपने भाइयों को सुबह से ही दौज करने बड़ी तादात में पहुँच रही है बहनें,
जेल के बाहर लगी दौज करने वाली बहनों की कतार,
दौज करने आयी महिलाओं व बच्चों को लाइन लगाकर कारागार के बंदी रक्षक तलाशी के बाद करवा रहे है जेल में एंट्री,
नारियल के गोले व तिलक की सामिग्री के साथ जेल में मिल रहा प्रवेश,
मिष्ठान की व्यवस्था जेल प्रसासन द्वारा जेल के अंदर ही की गयी है ,
जेल के अन्दर पांडाल लगाकर मनाया जा रहा भैया दौज का त्यौहार,
जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया सासन के मनसा के अनुरूप जेल में मनाया जा रहा है भैया दौज का त्यौहार,
सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शुरू हुए दौज के कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे तक 2 हजार से अधिक बहनों ने किया अपने भाइयों को जेल में मिठाई खिलाकर तिलक।
बाइट- अमित चौधरी जेल अधीक्षक फिरोजाबाद