logo

पूर्व मंत्री ने सागर में रुद्राक्ष धाम में किया भव्य गोवर्धन पूजा का आयोजन

खुरई (सागर/बामोरा)--23 अक्टूबर-भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर, रुद्राक्ष धाम में समारोह पूर्वक गोवर्धन पूजा का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया विद्वान पण्डितचार्यों ने विधिविधान से संगीतमय मंत्रोपचार के साथपूजन सम्पन्न कराया, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्य पूजन किया व परिसर में सुसज्जित, भगवान श्री राधाकृष्ण जी के चरणों में 56 भोग अर्पित किया पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की निजी गौशाला से आए, चार ट्राली गाय के गोबर से बने,विराट काय भगवान गोवर्धन स्वरूप का, सामूहिक पूजन किया गया, पूजन का आरंभ पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की, गौशाला से आई छोटी सी गौमाता के पूजन से हुआ,
गोवर्धन पूजन, आरती और सभी श्रद्धालुओं द्वारा गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा हुई,
भगवान वेंकटेश के अनन्य भक्त अविराज सिंह ने वेंकटेश स्रोतम् का सस्वर पाठ किया, श्रद्धालुओं को घर में निर्मित भोग प्रसादी का वितरण किया गया,
गोवर्धन पूजन का समापन होते ही आकाश में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने, श्रद्धालुओं का मन मोह लिया,
पारंगत सांस्कृतिक दल ने बुंदेली लोक नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नृत्य में शामिल होने का अवसर दिया।


0
2 views