logo

दीपवाली की रात प्रतापगढ़ के कोहंडौर थाना क्षेत्र

में धारदार हथियार से हमला करनें के आरोपी विनोद दुबे, हिमांशु दुबे निवासी परसरामपुर को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेजा

* प्रेस नोट दिनांक-21.10.2025*

* थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ *

* पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थाना कोहंडौर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास, मारपीट के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

* घटना का संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 21.10.2025 को ग्राम परसरामपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ में वादिनी के पति व परिजनों के साथ आरोपीगणों द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट कर घायल कर देने के प्रकरण में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना कोहंडौर में मु0अ0सं0 167/2025 धारा 115 (2)/352/351 (3) 1109 (1) बीएनएस बनाम 04 नामजद अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

* पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी कोहंडौर श्री धनन्जय राय के नेतृत्व में थाना कोहंडौर पुलिस टीम उ0नि0 राज कुमार मिश्रा* मय हमराह, का0 अजय गौड द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 167/2025 धारा 115 (2)/352/351 (3) 1109 (1) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तों 1. विनोद कुमार दूबे सुत राजेन्द्र प्रसाद दूबे, 2. हिमांशू दूबे उर्फ प्रियांशु दुबे सुत स्व० केशव प्रसाद दूबे निवासीगण ग्राम परसरामपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ को थाना कोहंडौर क्षेत्रातंर्गत जयपुरिया स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
* गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1. विनोद कुमार दूबे सुत राजेन्द्र प्रसाद दूबे निवासी ग्राम परसरामपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ ।

2. हिमांशू दूबे उर्फ प्रियांशु दुबे सुत स्व० केशव प्रसाद दूबे निवासी ग्राम परसरामपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ ।

* पुलिस टीम-*

उ0नि0 राज कुमार मिश्रा मय हमराह, का0 अजय गौड थाना कोंहडौर पुलिस टीम जनपद प्रतापगढ़ ।

0
0 views