
गोण्डा : बीच सड़क पर पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप
गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर नगवा मार्ग पर पूरे चांद खान कब्रिस्तान के पास सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक 70 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का बीच सड़क पर शव पड़ा देखकर हड़कंप मच गया। रास्ते से आ जा रहे राहगीरों ने तुरंत नवाबगंज थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक बुजुर्ग के चेहरे या शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंचीं और गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। मृतक बुजुर्ग की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस फोटो के माध्यम से सोशल मीडिया पर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।
नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सुबह राहगीरों ने सड़क पर शव देखा और पुलिस को सूचित किया। मृतक के पास एक लाठी भी मिली है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वह कहीं पर जा रहा था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा ।