logo

मां भद्रकाली के भंडारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

#मां भद्रकाली का आशीर्वाद प्राप्त कर भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण#
AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज।
आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज के माँ भद्रकाली (काली माता मंदिर पर) के विशाल भंडारे का आयोजन माँ भद्रकाली संगठन के पदाधिकारी व सेवादारों द्वारा किया गया।
आपको बता दें की आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज के बैरियर तिराहे पर स्थित काली माता मंदिर में विराजमान माँ भद्रकाली संगठन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे व दूर दराज से आए हजारों माँ के भक्तों ने माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर माँ के भंडारे में भाग लिया और माँ का प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
माँ भद्रकाली के भंडारे का विशेष महत्व है, जहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भंडारा आयोजित करते हैं। इस दौरान मां को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाता है। माँ भद्रकाली मंदिर में भंडारे का आयोजन एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें संगठन व नगर के पूरे लोग अपनी आस्था और भक्ति का प्रदर्शन करते हैं। इस दौरान नगर के सभी संभ्रांत व वरिष्ठ व्यापारी, पत्रकार बंधु, राजनैतिक व्यक्ति पूरे नगर के लोग एक समान होकर व मां भद्रकाली शक्ति संगठन के सभी पदाधिकारी सेवादार माँ के इस पवित्र स्थान पर मौजूद रहे और माँ का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।

218
4817 views