
गोवर्धन पूजा पर जिलाधिकारी ने किया गोसदन परसौनी बुजुर्ग में पूजन, गोवंशों को खिलाया गुड़-केला
महराजगंज। महापर्व गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री सन्तोष कुमार शर्मा ने घुघुली ब्लॉक के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग स्थित गोसदन में पहुंचकर श्रद्धा एवं भक्ति भाव से गोवर्धन पूजन किया। पूजन के पश्चात उन्होंने गोवंशों को केला, गुड़ और गेहूं खिलाकर परंपरागत तरीके से गोसेवा का संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने इस दौरान गोसदन परिसर का गहन निरीक्षण भी किया। उन्होंने भूसा, चोकर और पशु आहार की गुणवत्ता की जांच की और पाया कि सभी आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। गोसदन में कुल 63 गोवंश संरक्षित पाए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों के ईयर टैगिंग औरटीकाकरण की जानकारी ली। इस
पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने
बताया कि गोसदन में रखे सभी पशुओं का पूर्ण रूप से टीकाकरण और ईयर टैगिंग किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए अधिकारियों को पशुओं की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पूजन के दौरान उन्होंने गोशाला में आरती और प्रसाद वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि गोवंश हमारी संस्कृक्ति और जीवन का अभिन्न अंग हैं, उनकी सुरक्षा और सेवा हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल, नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी, पूर्व प्रतिनिधि भरत शुक्ला, प्रधान संघ मंडल अध्यक्ष विजय मिश्रा, ग्राम प्रधान अविनाश उर्फ बंटी, ग्राम सचिव तृप्ति जायसवाल, बैजनाथ सहित अनेक गणमान्य नागरिक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।