
दीपावली पर घर वापसी के समय ट्रेन में युवक की मौत
नैनी स्टेशन के पास हुई घटना, टिकट और आधार कार्ड गायब
मेजा (प्रयागराज)। क्षेत्र के रैपुरा
गांव के यादव परिवार में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। पुणे से घर लौट रहे ग्राम पंचायत रैपुरा निवासी प्रदीप यादव (20) पुत्र श्यामलाल यादव उर्फ बड़ेलाल की ट्रेन में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, प्रदीप यादव पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। दीपावली पर छुट्टी
लेकर वह अपने घर आ रहे थे। बताया गया कि ट्रेन नैनी स्टेशन के पास पहुंचने से पहले ही प्रदीप अचेत हो गए और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। साथी यात्रियों ने युवक को अचेत अवस्था में देख रेलवे अधिकारियों को सूचना दी।
परिजनों ने बताया कि प्रदीप के पास से मोबाइल फोन, बैग और ₹30
नकद मिला है, लेकिन टिकट औ आधार कार्ड गायब हैं। इससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। मृतक के बड़े भाई संदीप यादव ने बताया कि प्रदीप चार बहनों में सबसे छोटा भाई था। घर में सबसे लाड़ल होने के कारण उसकी मौत से म अर्चना यादव और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है, यह पता लगाया जाएगा कि मामला हादस है या साजिश।
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच क मृतक परिवार को न्याय दिलाया जाए