logo

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुंचे ग्राम कचनारिया दुःखी परिवार से मिल कर चर्चा की एवं सहायता का दिया भरोसा



, दीपक बैरागी संवाददाता आष्टा। दो दिन पूर्व आष्टा तहसील के ग्राम कचनारिया में उल्टी दस्त से बीमार हुए दो मासूम बच्चों की मौत की दुख भरी खबर के बाद आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर दुखी और पीड़ित परिवार से मिलने उनके दुख में शामिल होने ग्राम कचनारिया पहुचे एवं दुखी परिजनों को सांत्वना देते हुए, दोनों मासूम बच्चों के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज दोपहर में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर कचनारिया पहुचे एवं पीड़ित दुखी परिवार के दुख में उनके निवास पर पहुच कर शामिल हुए। परिजनों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली एवं मौके से ही कलेक्टर सीहोर से

चर्चा कर जो घटना घटी, दोनों बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद प्रशासन-शासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को मिले, को लेकर चर्चा की। मौके पर पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को राशन के रूप में गेंहू

चावल आदि की व्यवस्था कराई गई । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने पीड़ित परिवार से कहा की आपके ऊपर जो ये दुख का पहाड़ टूटा है उस दुख में में हर तरह से आपके साथ हु। मुझसे एवं शासन प्रशासन स्तर पर जितनी भी ज्यादा से ज्यादा सहायता हो सकती है में कराऊँगा। विधायक ने एक ओर बेटी जिसका

भोपाल में इलाज चल रहा है उसके स्वास्थ की भी स्वास्थ विभाग से जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि बेटी के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की ग्राम कचनारिया के अखलेश मालवीय के दोनों बच्चों आशिका एवं वंश की मृत्यु से में दुखी हूं, आज ग्राम कचनारिया पहुंच कर दुखी परिवार से मिला एवं दोनों बच्चों के दुखद निधन पर बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ग्राम के प्रेम मेवाडा, कुमेरसिंह, रमेश सेठ, डॉ बेहर कोठरी आदि भी उपस्तिथ थे।

0
0 views