logo

बंगाल में चुनाव आयोग की सख्ती: 600 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस, जल्द शुरू होगा विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR)

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग जल्द ही विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी बीच आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 600 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक, इन बीएलओ पर आरोप है कि वे आयोग द्वारा सौंपे गए कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं या सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले रहे हैं। आयोग ने ऐसे सभी अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से नोटिस जारी कर स्पष्ट कारण बताने का निर्देश दिया है कि उन्होंने निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा क्यों नहीं किया।

बता दें कि बीएलओ चुनाव आयोग की मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाते हैं, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और पुरानी सूचनाओं के संशोधन का कार्य करते हैं।

चुनाव आयोग की यह सख्ती आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है।

0
0 views