logo

एल ओ सी कुपवाड़ा में भारतीय सैनिकों ने दीवाली मनाई धूम-धाम से

चंडीगढ़ जे एंड के 22 अक्टूबर 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा —- जम्मू एंड कश्मीर के लाल चौक में भारतवासियों ने दिल खोलकर दीवाली मनाई। और यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में ही सम्भव हुआ। इससे यह भी सिद्ध होता है कि पूर्व सरकारों ने कभी इस तरह का माहौल बनाने का संभव प्रयास ही नहीं किया था। इस मर्तबा थे एंड के में कुपवारा में सैनिकों ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी नियंत्रण रेखा पर दिवाली पर्व स्वतंत्रता पूर्वक मनाया। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास तैनात सैनिकों ने अपने अग्रिम पोस्ट पर दिवाली का त्योहार खूब उत्साह से मनाया। इस दौरान जवानों ने पारंपरिक उत्साह और खुशी के साथ त्योहार की झलक साझा की। सोशल मीडिया पर वायरल यह पोस्ट देशभर में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब सहना पा रही है।

3
100 views