केलवाड़ा रेंज के हाटरी गांव में प्लांटेशन पर अवैध कब्जा, सरसों की फसल बोई — शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन
केलवाड़ा रेंज क्षेत्र के हाटरी गांव स्थित गुंडरमाल रास्ते की प्लांटेशन भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने इस सरकारी प्लांटेशन क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर वहां सरसों की फसल बुबाई कर दी है। यह भूमि वन विभाग की है, जहां पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया गया था।स्थानीय ईसाटोरी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस अवैध कब्जे की शिकायत कई बार संबंधित विभागों और प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों की अनदेखी से कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं, और दिन-प्रतिदिन प्लांटेशन क्षेत्र को नुकसान पहुंच रहा है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।सरकारी जमीन पर हो रहे इस कब्जे ने विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और वन भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाता है