logo

*सीवान में निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच* *सीवान* : बिहार में चुनावी माहौल के बीच पुलिस प्रशासन पूरी तरह अल

*सीवान में निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच*

*सीवान* : बिहार में चुनावी माहौल के बीच पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में जिले में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी से अवैध हथियार बरामद किया है। मामला महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र का है, जहां पुरानी बाजार निवासी राजकिशोर गुप्ता, जो महाराजगंज विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच के दौरान एक पिस्टल और एक रायफल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों हथियार बिना किसी परमिट या वैध लाइसेंस के लाए जा रहे थे। पुलिस ने तत्काल हथियार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। ऐसे में प्रत्याशी की गाड़ी से हथियार मिलना प्रशासन और मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

0
15 views