logo

हाथियों का दल छेत्र में डटा जंगल से सटे गाँव के लोग दहशत में ग्रामीण हाथियों के डर से रतजगा करने को मजबूर

उदय साहू सीतापुर सरगुजा
9340469048

सीतापुर बोड़ा झरिया जंगल में 25 और सीतापुर से महज़ तीन किलोमीटर दूर देवगढ़ के कोठी पहाड़ के जंगलों में 17 हाथियों का दल पाँच दिनों से डटा हुआ है आपको बता दें कि हाथियों का दल रात में जंगल से निकल कर किसानों के खेत को अपना निशाना बना रहा है जहां किसानों के फसल पक कर तैयार है जिसे हाथियों के द्वारा नुक़सान पहुँचाया जा रहा है नोनिया टाँगर जीवन राम और कुँधरा पानी में दशरथ के मकान को हाथियों द्वारा तोड़ कर घर में रखें अनाज को चौपट कर दिया गया है।

गौरतलब है कि जंगल के किनारे के लगभग पाँच एकड़ धान की फसल को भी हाथियों द्वारा नुक़सान पहुँचाया गया है जिसको लेकर वन विभाग की टिम मुआवजा के लिए मूल्यांकन कर रही है साथ ही ग्रामीण को हाथियों से बचने के उपाय बताया जा रहा है विभाग द्वारा दोनों जगह सतत निगरानी की जा रही है ताकि दल के द्वारा और नुक़सान ना पहुँचाया जा सके।

22
1087 views