
*चित्रकूट दीवाली मेला अपडेट -* *पहली बार ऐसा देखने को मिला जहां मेला प्रशासन द्वारा मेले में इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं, मगर स्वच्छता के मामले मे
*दीवाली मेले में खुले में शौच का विश्व रिकार्ड*
*चित्रकूट दीवाली मेला अपडेट -* *पहली बार ऐसा देखने को मिला जहां मेला प्रशासन द्वारा मेले में इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं, मगर स्वच्छता के मामले में मेला प्रशासन के दावे खोखले साबित हुए, और हर बार की तरह इस बार भी खुले में शौच का विश्व रिकार्ड बन गया, जहां धार्मिक नगरी चित्रकूट में 5 दिनों के दौरान एक साथ कई लाख लोगों ने खुले में शौच करने को मजबूर हुए। समूचे चित्रकूट का वातावरण प्रदूषित हो गया है, बदबू की हवा से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है, लोग सर्दी जुखाम और संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, नदी के दोनो ओर, और रिहाइसी बस्तियों के आसपास खुले मैदान में गंदगी के चलते लोगों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है, प्रमोदवन में कुछ अस्थाई शौचालय रखवाए तो गए मगर फिर भी हजारों यात्रियों ने खुले में शौच कर प्रमोदवन का वातावरण प्रदूषित कर दिया, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है, हालत ये है कि यदि तत्काल सफाई करवाकर पाउडर का छिड़काव नही किया गया तो लोग अस्पतालों में पहुंचने लगेंगे।*