logo

श्री रामा संकीर्तन मंदिर में मनाया गोवर्धन व अन्नकूट उत्सव

मेरठ - श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती मेरठ कैंट में विद्वान पं० अम्बुज मिश्रा व सुधीर जी की देख रेख में आज भव्य तरीके से अन्नकूट उत्सव मनाया गया जिसमें आनन्द कन्द भगवान श्री कृष्ण जी जिनका एक नाम गोवर्धन गिरधारी भी है उनको श्रद्धा भक्ति से कढ़ी - चावल व साग का भोग . लगाया गया और फिर लालकुर्ती के जन - मानस को भजनोंपरान्त वितरित किया गया । आज भजनों कि धुन वीनू मिर्ग आशा भाटिया कविता मारवाह शकुन्तला ज्योति शर्मा आदि ने बड़े भाव से कन्हैया को याद किया ।
ट्रस्ट के महामन्त्रि सुरेश छाबडा ने मुकेश कुमार , अशोक राजपाल , सुनील सहगल राजेश शर्मा और गुलशन मारवाह आदि को सुन्दर व्यवस्था के लिए बधाई दी तथा बताया कि . मन्दिर में 07 तारीख से कार्तिक का पर्व महिलाओं द्वारा पं० अम्बुज मिश्रा जी के सानिध्य में आरतियां व कथा का सुन्दर आयोजन करने के लिए बधाई दी तथा सूचित किया कि प्रभात फेरी प्रातः 05 बजे 25 अक्टूबर से राम भवन क्षेत्र में निकाली जायेगी प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा पं० राजेश शर्मा व श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती मेरठ के सेवादार सम्मलित रहे

41
130 views