
कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा ग्राम बोंगा एवं बोंगाडी में स्वास्थ्य रिपोर्ट एवं पोषण किट वितरण
हरिद्वार से रोहित वर्म की रिपोर्ट -
उत्तरकाशी (मोहन सिंह राणा) कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के सीएसआर मद से ग्राम सभा बोंगा एवं बोंगाडी में महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित एक दिवसीय मेडिकल कैंप के पश्चात स्वास्थ्य रिपोर्ट और पारंपरिक खाद्य अनुपूरक (Traditional Food Supplement) किट का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में उन सभी 120 लाभार्थियों को रिपोर्ट और पोषण किट प्रदान की गई, जिनकी जांच 16 अक्टूबर को हुई थी।
वितरण कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमित गुसाईं ,ग्राम प्रधान बोंगा अनिल रावत , ग्राम प्रधान बोंगाडी अनीता गुसाईं अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कर्तव्य फाउंडेशन की टीम ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाना और स्थानीय स्तर पर पोषण संबंधी संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना है।
फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष शुभम पंवार, एवं टीम सदस्य कमलेश्वरी भंडारी, मनीषा, अंजलि रवि ,सुमन, सौरभ और प्रियंका उपस्थित रहे।