logo

राजकीय पॉलिटेक्निक ओखलाखाल में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कंप्यूटर लैब किया शुभारंभ।

हरिद्वार से रोहित वर्म की रिपोर्ट -
लंबगांव -- (मोहन सिंह राणा) राजकीय पॉलिटेक्निक ओखलाखाल में प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कंप्यूटर लैब का उदघाटन किया इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कालेज काे विधायक निधि से फार्मेसी के विद्यार्थियों के पठन पाठन हेतु 75 सैट फर्नीचर उपलब्ध कराये और कहा कि छात्र छात्राओं काे बेहतर सुविधाएं देना हमारा प्रयास है कंप्यूटर लैब का उद्धघाटन करते हुए विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि ओखलाखाल मे फार्मेसी का भवन स्वीकृत हो गया है जल्दी इसका काम शुरू हो करवाया जायेगा विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में पॉलिटेक्निक ओखलाखाल के रूप में जो पौधा हमने लगाया आज वह फल फूल रहा है। इसमें फार्मेसी का कोर्स भी शुरू हो गया है और हमारा प्रयास होगा कि जल्दी से कंप्यूटर साइंस का डिप्लोमा और छात्रावास का निर्माण हाे साथ ही भविष्य में इस काॅलेज को इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने से क्षेत्र नाैजवान युवा लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकम चंद प्रधान मनीषा चाैहान, सुनील चंद ,प्रशांत चंद शर्मा, प्रहलाद सिंह चौहान, नवीन नौटियाल, महेश भट्ट, माेनीका राणा,, शशि सेमवाल, वंशिका एवं कुलदीप बिष्ट, राजेश रावत, डॉ विकास खरोला, बेताल सिंह, सुंदर सिंह पवार, टीकम सिंह, मंगल सिंह, शांति लाल, जमन सिंह रावत, महिमा खंडवाल, लाखीराम कोली आदि माैजूद थे ।

0
0 views