
कोटा में पत्रकारों के लिए मीडिया प्राइड अवार्ड का आयोजन, राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाएगा
कोटा। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, कोटा द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों, संवाददाताओं और मीडिया कर्मियों को सम्मानित करने हेतु एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम MEDIA PRIDE AWARD 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 नवम्बर 2025, रविवार, प्रातः 10 बजे से कोटा शहर के निजी होटल में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिड़ला (वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर देशभर से प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, वेब मीडिया, से जुड़े पत्रकारों, संवाददाताओं और संपादकों को उनके समर्पण, साहस, निष्पक्षता और समाजहित के लिए किए गए योगदान पर Media Pride Award 2025 से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में चयनित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण, श्रीफल, उपहार सामग्री तथा सम्मान पट्टिका भेंट कर बैठाकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर देशभर से आए हुए वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, न्यूज़ चैनल प्रतिनिधि, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, महिला पत्रकार और फोटोजर्नलिस्ट भी मौजूद रहेंगे। यह आयोजन पूर्णतः गरिमामय, अनुशासित और ऐतिहासिक स्वरूप में होगा, जिसमें लगभग 500 से अधिक अतिथि और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 हैं।