logo

ईमानदारी हमारी पहचान, सुरक्षित यात्रा हमारी शान ! UPSRTC UTTAR PRADESH LUCKNOW

चारबाग डिपो की बस (UP78 KT 1839) के परिचालक श्री सुरजीत द्विवेदी ने महिला यात्री का ₹19,000 नकद व सोने की बालियों वाला पर्स सुरक्षित लौटाकर ईमानदारी का उदाहरण पेश किया। UPSRTC को ऐसे कर्मठ कर्मचारियों पर गर्व है। उ०प्र० परिवहन निगम आज 22/10/2025 को बस न. UP78KT1839 (चारबाग डिपो) गोरखपुर से लखनऊ वापस आते समय अयोध्या से लखनऊ वाली बस में महिला सवारी का पर्स बस में गिर गया था जो की परिचालक श्री सुरजीत द्विवेदी को मिला जिसमें लगभग ₹19000 कैश और सोने की कान की बालियां थी जब महिला यात्री श्री सुपमा सिंह आलमयाग वसस्टैंड पर आई तो परिचालक द्वारा उनको गुरमीत सिंह की निगरानी में पर्स दिलाया गया श्रीमती सिंह जी ने परिचालक को ₹500 इमाम के तौर पर दिया और परिवाहन निगम के ईमानदार परि चालक की बहुत प्रशंसा की और परिवहन निगम का धन्यवाद दिया ।

64
1960 views