logo

मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक और समाजसेवी संजीव जौहरी के मार्गदर्शन में निखर रहे हैं महुली के छठ घाट — भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में

मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक और समाजसेवी संजीव जौहरी के मार्गदर्शन में निखर रहे हैं महुली के छठ घाट — भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में

दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
न्याय पंचायत महुली में आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं।
छठ पूजा समिति न्याय पंचायत महुली के मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जौहरी के मार्गदर्शन में घाटों की सफाई, साज-सज्जा और सुंदरीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

संरक्षक अजय कुमार रजक ने बताया कि छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि समाज में स्वच्छता, अनुशासन और एकता का संदेश देने का अवसर भी है। उन्होंने समिति के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था की जानी चाहिए।

समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घाटों की साफ-सफाई और सुंदरता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
माताओं एवं बहनों के लिए टेंट, लाइट, सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, इस बार गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष तैयारी की जा रही है।

समिति द्वारा बच्चों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे छठ पर्व में बच्चों की भागीदारी बढ़े।
उपाध्यक्ष पंकज गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम को अध्यक्ष के नेतृत्व में भव्य और अनुकरणीय रूप से संपन्न कराया जाएगा।
सचिव उदय कुमार शर्मा ने कहा कि समिति के सभी सदस्य पूरे मनोयोग से तैयारियों में जुटे हैं।

प्रबंधक नंदलाल गुप्ता अपने ट्रैक्टर के साथ घाटों के सुंदरीकरण कार्य में सक्रिय हैं, जबकि ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल और दिनेश यादव ने जेसीबी से पांच घंटे तक सफाई कार्य कराकर उत्कृष्ट योगदान दिया।

समिति के कोषाध्यक्ष विकास (विकी) कनौजिया, मनोज, विवेक, राकेश, विरेंद्र, शक्ति, नितेश, शिवकुमार, राजनाथ, आशिष, अभिषेक, विशाल, गुलशन, त्रिपुरारी सिंह, अरुण गुप्ता और अन्य सदस्य भी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा और समर्पण से निर्वहन कर रहे हैं।

महुली न्याय पंचायत का यह छठ पर्व इस बार संरक्षकों के प्रेरणादायी नेतृत्व और समिति के अथक परिश्रम के कारण एक भव्य और अनुकरणीय आयोजन के रूप में उभरने जा रहा है।

119
2943 views