सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान का 16वा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
मुरादाबाद न्यूज। सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान का 16वा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी डिपार्टमेंट ने अपनी अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट मैनेजमेंट एवं ट्रस्टी के समक्ष प्रस्तुत की । संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशी खुराना ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व है कि हमारे संस्थान ने प्रतिवर्ष अपनी गुणवत्ता को बढ़ाते हुए कई नए आयाम स्थापित किए हैं ।गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था ने अपने कार्य क्षेत्र में एक अच्छी ग्रोथ दिखाई है संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने सभी सदस्यों से यह अपील की कि वह अपने कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए संस्थान के द्वारा समय समय पर दी जाने वाली ट्रेनिंग एवं सेमिनार में अवश्य प्रतिभाग करें। जिससे कि नेता चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे सके।संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती शिखा गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सी यल गुप्ता परिवार का मकसद गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना है ।अतः उन्होंने अपने समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ से यही अपील की की वह अपनी सेवा की भावना को सदैव वरीयता दें ।इस कार्यक्रम में वर्ष भर बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को एक ज्यूरी के माध्यम से चयनित कर सम्मानित किया गया ।जिसमें बेस्ट ग्रूम मेल का अवार्ड श्री राम जी पांडे को गया ।बेस्ट ग्रूम फीमेल का अवार्ड सुश्री फतेहहीन को गया ।बेस्ट पेशेंट केयर एम्पलाई का अवार्ड श्री सुमित सहाय को दिया गया ।बेस्ट एक्सेमप्लेरी सर्विस एवार्ड के लिए श्री सूरज कुमार चौरसिया को सम्मानित किया गया मोस्ट पंक्चुअल एंप्लॉई के अवार्ड से श्री मुन्ना सिंह को नवाजा गया और साल का सबसे बड़ा अवार्ड एम्पलाई ऑफ द ईयर दीपक सैनी को दिया गया संस्थान के सचिव श्री गुरविंदर सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सब एक लाइट हाउस की तरह है जिसके प्रकाश में दूसरों को राह दिखाई देती है। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह एवं आकांक्षा गुप्ता ने किया कार्यक्रम में विशेष सहयोगी लोकेश चौहान, मोहित शर्मा, अतुल विज, शर्मेंद्र विश्नोई, सत्यप्रकाश शर्मा, मुरादाबाद नागरिक समाज के सभी सदस्य एवं अन्य कार्यकर्ता रहे।कार्यक्रम में सिल्वर स्टार बैंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। प्रेम मसीह संवाददाता आइमा मीडिया।