खालगाढ़ा मैदान में हुआ शुभम क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
ओखलकांडा ब्लॉक के मल्ली गरगड़ी स्थित खालगाढ़ा मैदान में बुधवार 22 अक्टूबर को कालाआगर प्रीमियर लीग सीजन 3 शुभम क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है जिसका उद्घाटन भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा कराया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कालाआगर मुन्नी मेवाड़ी,सामाजिक कार्यकर्ता पंचम मेवाड़ी, पूर्व ग्राम प्रधान राम सिंह मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता मेवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश मेवाड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोधन सिंह मेवाड़ी, छात्र संघ कोषाध्यक्ष ज्योति मेवाड़ी माधो सिंह मेहता, सुभाष मेवाड़ी व कमेटी के अन्य सदस्य और ग्राम सभा के अनेक लोग मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन तीन मैच खेले गए।