logo

दिवाली की रात दहशत में बदली! पटाखा विवाद में बुजुर्ग ने तीन टीनेजर्स पर ज्वलनशील पदार्थ फेका, एक की हालत नाज़ुक

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
लक्सर क्षेत्र के ग्राम भीकम्पुर में एक बुजुर्ग ने तीन किशोर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया जबकि दो अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर अधमरा कर दिया और पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात गांव के सौरभ, राहुल और दीपक (उम्र 18 वर्ष) पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी गोवर्धन (60 वर्ष) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी गोवर्धन ने गुस्से में तीनों किशोर पर तेजाब फेंक दिया। इससे सौरभ बुरी तरह झुलस गया, जबकि राहुल और दीपक को भी हल्की चोटें आईं।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी बुजुर्ग को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। अधमरी हालत में गोवर्धन को ग्रामीणों ने पुलिस चौकी भिक्कमपुर पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं झुलसे सौरभ को भी गंभीर अवस्था में हरिद्वार के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के वक्त गोवर्धन पटाखे चला रहा था।तभी एक बुजुर्ग ने छत के ऊपर से ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। दीपावली की रात घटी इस घटना से गांव में दहशत और सन्नाटा पसर गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि किशोर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी और घायलों दोनों का उपचार चल रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0
0 views