logo

NTPC तलाईपल्ली में उबाल-संविदाकर्मी बोले, 3 दिन में हल नहीं तो हड़ताल तय

रायकेरा (रायगढ़)। एनटीपीसी कोल माइंस प्रोजेक्ट, तलाईपल्ली में काम कर रहे सभी संविदाकर्मियों का सब्र अब टूटने की कगार पर है। संविदाकर्मियों ने प्रबंधन को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी जायज़ मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

संविदाकर्मियों ने बताया कि 15 अक्टूबर को सौंपे गए मांग पत्र पर सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस उपेक्षा से मजदूरों में गहरा असंतोष है।

मुख्य मांगें —
1️⃣ अन्य एनटीपीसी साइटों के समान HRA, Communication एवं Conveyance Allowance दिया जाए।
2️⃣ “One Site – One Contract” नीति लागू कर सभी ठेका कंपनियों का एकीकरण किया जाए।
3️⃣ मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष की जाए, ताकि रोजगार स्थायित्व मिले।

संविदाकर्मियों ने चेतावनी दी कि हड़ताल की स्थिति में उत्पादन व डिस्पैच दोनों कार्य पूर्णतः ठप रहेंगे, जिससे परियोजना की गतिविधियाँ प्रभावित होंगी।

इस मुद्दे को लेकर मजदूर प्रतिनिधियों ने सांसद रायगढ़ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सांसद महोदय ने मजदूरों की मांगों को उचित और न्यायोचित बताते हुए प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है। इसके अलावा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा एवं थाना प्रभारी को भी ज्ञापन देकर स्थिति से अवगत कराया गया है।

संविदाकर्मियों ने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि अपने वैधानिक अधिकारों की रक्षा है। उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन से अपील की है कि मजदूरों की जायज़ मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर औद्योगिक शांति बनाए रखी जाए।

1
0 views