logo

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी मोड़ के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत कार एवं बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हुए थे, जिनमें दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

0
11895 views