logo

दिवाली के शुभ अवसर पर नानपारा शिवालय बाग में कोतवाल नानपारा वा उनकी टीम द्वारा दर्जनों बच्चों के साथ दिवाली की खुशी मनाते हुए मिठाई व फुलझड़ी बाटी

दिवाली के शुभ अवसर पर नानपारा शिवालय बाग में कोतवाल नानपारा वा उनकी टीम द्वारा दर्जनों बच्चों के साथ दिवाली की खुशी मनाते हुए मिठाई व फुलझड़ी बाटी और अनार व फुलझड़ी जलाकर बच्चों के साथ मनोरंजन किया। और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रभारी निरक्षक नानपारा राजनाथ सिंह के साथ महिला थाना प्रभारी ममता सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज पूर्णेश पांडे साथ ही कोतवाली नानपारा वा कस्बा चौकी प्रभारी की टीम वा अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ वरिष्ठ तहसील अध्यक्ष नानपारा अली शेर कादरी और बिजली विभाग से इरफान वा सोनू मौजूद रहे।

रिपोर्ट मोहम्मद युनुस अंसारी UFT

4
320 views