logo

धनौरी क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ निकले मौनिया, ग्रामीणों में दिखा भक्तिभाव

हमीरपुर जनपद के धनौरी क्षेत्र सहित नवैनी, खरयांटा, चिल्ली, छिरावल, अकौना आदि गाँवों में आज पारंपरिक मौनिया उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। प्रातःकाल से ही गाँवों में ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ मौनियों की टोलियाँ निकलीं। हांथों में मोर पंख लिए मौनिया उत्साहित होकर भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। मौनिया दर्शन के लिए क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे इलाके में मेले जैसा माहौल बन गया। परंपरा के अनुसार मौनियों ने बछिया पूजन कर क्षेत्र की 12 मेड़ों का भ्रमण किया और मंगल कामनाएँ कीं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रसाद वितरण व जलपान की व्यवस्था की। समूचे क्षेत्र में आज का दिन धार्मिक उत्साह, लोक परंपरा और सामूहिक श्रद्धा का प्रतीक बना रहा।

12
1118 views