
नेहटौर, दीवाली के शुभ अवसर पर पत्नी और बच्ची पर किया जानलेवा हमला...महिला और बच्ची ने किसी तरह भागकर बचाई जान।
घटना नेहटौर के मोहल्ला हाथी वाला मंदिर, उत्तर प्रदेश, की है जहाँ 2017 में सुनील कुमार( जो बिहार के किसी चीनी मिल में अपने जीजा के साथ कार्यरत हैं) निवासी का विवाह किरन निवासी कोटद्वार से हुआ था, बीते सालों में भी कई बार सुनील ने शराब पीकर किरन के साथ मारपीट की किन्तु अपना घर बचाने की वजह से पीड़िता सबकुछ सहती रही, किन्तु 21 अक्टूबर 2025 की श्याम सुनील ने शराब पीकर मारपीट करदी, त्यौहार होने की वजह से पत्नी किरन चुप रही किन्तु 21 अक्टूबर की ही रात को सुनील अपने किसी मित्र के साथ बाहर शराब पीकर आया और घर पर आकर पत्नी और बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पत्नी किरन के गले में चोट के निशान बन गए, आनन-फानन में पत्नी अपनी बच्ची को लेकर भागी और अपनी जान बचाई, और सुबह अपने मायके कोटद्वार आ गई, जिसकी तहरीर कोटद्वार महिला केंद्र में की, पत्नी किरन और अपनी 6 साल की बच्ची(अनाया) के साथ पुलिस प्रशासन से विनती करती है कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जाए।
सुनील नियम अपराध पिछले कुछ सालों से करता आया है-
1) शराब पीकर पत्नी के साथ लगातार मारपीट करना
2) बिहार में काम करते हुए पत्नी को लगातार मानसिक उत्पीड़न करना
3) घर से बार-बार पैसे मंगाने के लिए उत्पीड़न
4) महिलाओं के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया (फेसबुक) पर अनुचित पोस्ट करना
5) पत्नी और 6 साल की बच्ची को जान से मारने की धमकी देना