logo

जदयू उम्मीदवार ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया

पटना । बिहार विधानसभा 2025 नामांकन के बाद अब एन०डी०ए० प्रत्याशी श्याम रजक फुलवारी सुरक्षित सीट के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान शुरू किए। इस कड़ी में श्री कृष्ण बिहार कॉलनी वेऊर क्षेत्र में लोगों से तथा पार्टी के लोगों से मिलना जुलना प्रारंभ किए। श्री कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित ई० अशोक कुमार जदयू पार्टी के वरीय नेता तथा तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष के घर पर मुलाकात किए। वहाँ दोनों ने मुहल्ले के बहुतेरे लोगों से मिलने मिलाने का तथा नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन करवाए। लोगों से उनके कार्यों पर पुनः सरकार बनाने की अपील आम मतदाताओं से किए। फुलवारी शरीफ प्रत्याशी श्याम रजक कर्मठ एवं सामाजिक कार्यों को निर्वहन करते रहे हैं। अतः आमजन इन्हें फिर से भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना रहे हैं। वरीय नेता ई० अशोक कुमार इसमें सक्रिय भूमिका पार्टी की ओर से निर्वहन कर रहे हैं।

26
2874 views