धनौरी गाँव की सड़कों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित
धनौरी। इन दिनों धनौरी गाँव की सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे गलियां झीलों का रूप ले चुकी हैं। ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों पूर्व बनी सड़कों के टूट-फूट जाने से लोगों के घरों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण कल्याण दास, अनिल, राजू, नंदलाल सहित कई लोगों ने बताया कि बरसात के दौरान गलियों में कीचड़ और पानी भर जाने से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग की है। वहीं ग्राम प्रधान तेज प्रताप ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।