अज्ञात वाहन से पुरोहित ज़ख्मी और हुईं मौत - बीकापुर अयोध्या
*सड़क दुर्घटना में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित राकेश पांडेय का निधन,परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में शोक की लहर।*
*अयोध्या बीकापुर।*
कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के पास मंगलवार की रात प्रयागराज हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में प्रसिद्ध कथा वाचक और कर्मकांड के ज्ञाता पंडित राकेश पांडेय (निवासी तोरो माफी,दराबगंज) की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे किसी कार्य से जा रहे थे कि तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें गंभीर अवस्था में देखा,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंडित राकेश पांडेय क्षेत्र में एक प्रसिद्ध कथा वाचक और सभी शास्त्रों के प्रकांड विद्वान माने जाते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने बताया कि वे सरल स्वभाव के,धार्मिक विचारों वाले और हमेशा समाज सेवा में आगे रहने वाले व्यक्ति थे। उनके असमय निधन से परिवार में कोहराम मचा है,वहीं क्षेत्रवासी इस अपूरणीय क्षति से गहरे दुख में हैं।