logo

कर्तव्य पथ पर शहीद हुए जवानों को किया गया नमन - पन्ना म प्र

पन्ना पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद परेड का आयोजन
कर्तव्य पथ पर शहीद हुए जवानों को किया गया नमन

आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन पन्ना स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन सभी वीर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नमन किया गया जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन किया तथा उनकी शहादत को सलामी दी । उपस्थित सभी लोगो द्वारा शहीदों की स्मृति में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद दिवस परेड नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री खिलावन सिंह कंवर एवं सूबेदार श्री संजय सिंह जादौन ने किया। परेड के दौरान पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा वीर शहीदों को सलामी दी गई और उनके अमर बलिदान को स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप कलेक्टर पन्ना श्रीमति उषा परमार, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति निवेदिता नायडू, , डीएफओ दक्षिण वनमंडल श्री अनुपम शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत पन्ना श्री उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त जिलाधिकारी पन्ना श्री मधुवंतराव धुर्वे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद पन्ना श्रीमति मीना पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति वन्दना चौहान, पार्षद वार्ड क्र. 12 श्रीमति कीर्ती त्रिवेदी साथ ही जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सभी थाना प्रभारी, पुलिस बल के सदस्यगण एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माईक संचालन सेवा निर्वत प्राचार्य प्रमोद अवस्थी जी के द्वारा किया गया सभी ने शहीद पुलिसकर्मियों के अमर बलिदान को नमन किया।
#madhyapradeshpolice #JansamparkMP #Pannapolice
CM Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range Collector Office Panna

24
567 views