logo

कोण्डागांव के ग्राम चार गांव मे वन प्रबंधन समिति को बदनाम करने के मंशा से सहमति के बिना जानकारी के अकेशिया के पेड़ो को अंधाधुंध कटाई ।



रक्षक बना भक्षक

कोण्डागांव वनमण्डल के नारंगी परिक्षेत्र का कारनामा
इधर सरकार एक पेड़ मा के नाम लगा कर आम जनता को जागरूक कर रही है।और एक ओर वनो को काट कर वन कर्मचारी लकड़ी मील तक पहूँचा रहे है।
कोण्डागांव के ग्राम चार गांव मे वन प्रबंधन समिति को बदनाम करने हेतू बिना प्रस्ताव सहमति के अकेशिया के पेड़ो को अंधाधुंध कटाई कर कोण्डागांव के देवांगन लकड़ी मील तक चोरी छिपे छ:ट्रक पहुंचाया गया जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियो को भी नही थी। वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को जब हमारे रिपोर्टर ने सवाल किया तो उनका साफ कहना था कि जंगल कटाई के बारे मे हमे बताया ही नही गया था हम लोगो से बिना पुछे ही अकेशिया के पेड़ो को काट कर मेन रोड के देवांगन लकड़ी मील भेजा गया है जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियो को लगी तो आनन फानन मे एक दो गाड़ी लकड़ी काष्टागार मे लाने की बात कही गई। इससे साफ जाहिर होता है कि वनो की रक्षा करने वाले ही जब इस प्रकार का कृत्य करे तो हो गया बंटा धार।आखिर कार देखनी वाली बात होगी कि वन की अंधाधुन पर क्या कार्यवाही करते है।

110
1226 views