सराफा बाजार भुसावल, लक्ष्मीचौक, व श्री बड़ा हनुमान मंदिर भुसावल में कल दोपहर 4 बजे से बिजली गुल
भुसावल दिनांक 21/10/2025
कल हिंदु धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली लोग त्यौहार मनाने के व श्री लक्ष्मीपूजा के तैयारी में लगे हुए थे। परन्तु अचानक दोपहर 4 बजे बिजली गुल हो गई। जो कि आज 22/10/2025 को सुबह 9 बजे तक बंद ही थी।बताया जा रहा की ट्रांसफर में खराबी व केबल न मिलने के कारण बिजली के सप्लाई में विलंब हो सकता है। दीपावली की रात बिजली सप्लाई बंद होने के कारण परिसर के नागरिकों में काफी आक्रोश देखने को मिला
जयप्रकाश शुक्ला