
25 हजार इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
#रामपुर #मांझा थाना #पुलिस ने रविवार को अपने रौद्र रूप में उतरकर अपराधियों की कमर तोड़ दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के रद्दीपुर मोड़ पर #मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी और 5.45 लाख लूट के वांछित बदमाश सोनू चौधरी को घायल हालत में पकड़ लिया। बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और वो वहीं घायल होकर तड़पने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और इलाज के लिए सीएचसी देवकली भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मिशन शक्ति 5.0 व आगामी त्योहारों को लेकर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड में फरार बदमाश सोनू चौधरी जेवल से पियरी की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरा कस दिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सटीक निशाना साधा, गोली लगी और सोनू चौधरी जमीन पर गिर पड़ा।
गिरफ्तार बदमाश सोनू चौधरी (22), पुत्र भोला चौधरी निवासी ग्राम सरौली, थाना करंडा है।गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 60,000 रूपए लूट का कैश बरामद हुआ।